इंसानों की तरह खुद अपना घर बना लेते हैं हैं ये जीव, कहलाते हैं बिना डिग्री के आर्किटेक्ट

Zee News Desk
Aug 30, 2024

मधुमक्खियां

मधुमक्खी मोम से बने हेक्सागॉनल छत्ते बनाती हैं जो शहद इकट्ठा करने और उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए होता है.

दीमक

दीमक बड़े टीले बनाते हैं जो तापमान और नमी को कंट्रोल कर सकता है. इससे उनकी बसाए कॉलोनीज़ के लिए बढ़िया वातावरण तैयार होता है.

मकड़ियां

मकड़ियां शिकार पकड़ने के लिए जाल बुनती हैं. इन जालों की बनावट और डिजाइन प्रजातियों के मुताबिक अलग हो सकती है.

पक्षी

कुछ प्रजातियां जैसे वीवरबर्ड और बोवरबोर्ड अलग-अलग मैटेरियल्स से घोंसल बनाते हैं जो घोंसले बनाने में उनकी महारत को दिखाता है.

हाथी

पानी के गढ्ढे बनाना और रास्तों को साफ करना अपने पर्यावरण को मॉडिफाई करते हैं जिससे इकोसिस्टम प्रभावित होता है.

ऑक्टोपस

कुछ ऑक्टोपस प्रजातियां समुद्र तल पर छिपने के लिए सीप और चट्टानों जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

पफरफिश

मेल पफरफिश अपने साथी को आकर्षित करने के लिए समुद्र तल पर रेत पैटर्न बनाते हैं. ये डिजाइन इनकी कलाकारी को दिखाते हैं.

डैम्सल बग

ये बग्स पत्तियों और मिट्टी के घर बनाते हैं जिसमें वो अंडे बनाते हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story